दिल्ली में NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इसका प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने पेश किया. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहे है. वहीं, अमित शाह और नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 5 वर्ष तक देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे.
राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ”गठबंधन बाध्यता नहीं, प्रतिबद्धता है. आज देश अपने आपको आपको सदियों के लिए मजबूत बनाने की ओर अग्रसर हो चुका है. इस काम को गति देने के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं हो सकता है. इस कारण नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव रखा जाता है.’
सीएम नीतीश का मिला पूरा समर्थन
एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश ने अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, ’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.’
चंद्रबाबू नायडू ने भी दिया समर्थन
वहीं, दूसरी ओर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.’