दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की है. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में मोदी की जमकर तारीफ की और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने भरोसा दिलाया कि वे सब नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ रहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. हमलोग हमेशा साथ रहेंगे. विपक्ष पर सिकंजा कसते हुए सीएम ने कहा कि अगले बार के लोकसभा चुनाव में वो सब हारेंगे. उन्होंने कहा, ‘बिना मतलब का बात बोल-बोलकर क्या किया है, उनलोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है, देश की कोई सेवा नहीं की है, इस मौका के बाद आगे उनलोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा.’
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें. जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे…हम सभी आपके साथ होंगे…हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे…’