बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जेडीयू वर्षों से कोशिश करती आ रही है. केंद्र में NDA की सरकार बनाने के साथ ये मामला तेज हो गया है. नयी सरकार बनाने के बीच नीतीश कुमार ने NDA की बैठक में बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग की है. इस मांग को लकर LJP(RV) ने भी समर्थन किया है.
दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान वैशाली की नई सांसद वीणा देवी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, हम सभी इसका समर्थन कर रहे है. बमलोग बिहार का भलाई ही चाहेंगे.
वीणा देवी ने ये बयान संसदीय दल की बैठक से पहले दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बिना शर्त के सरकार को समर्थन दे रही है. सरकार से उनकी कोई मांग नहीं है.
बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कल गुरुवार को इसका समर्थन किया था. तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. आरजेडी नेता और बक्सर से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने भी इसकी हांमी भरी है.