लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की संसदीय दल की कल शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में एलजेपी के सांसदों ने सदन के नेता के तौर पर चिराग पासवान को नेता चुना है. एलजेपी नेता शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने आपसी सहमती से चिराग पासवान को नेता चुना है. इस बैठक में चिराग पासवान के अलावा वीणा देवी, शांभवी चौधरी, अरुण भारती और राजेश वर्मा मौजूद थे. सभी ने चिराग पासवान को एलजेपी के सांसदों ने सदन का नेता चुन लिया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की. जिसमें से हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई लोकसभा सीट शामिल हैं. इसके बाद चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है.