बिहार के पूर्णिया लोकसभी सीट से जीतने के बाद पप्पू यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. वे कल देर रात अचानक पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मरीज एवं उसके परिजन से भी बातचीत की.
वहीं, निरीक्षण के दौरान कुछ मरीज जमीन पर सोए पाए गये. जिसे देखकर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुधार लाने की जरूरत है. कॉलेज पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थिति बेहद खराब है, यहां सुधार की जरूरत है. वहीं डॉक्टर ने भी पप्पू यादव के सामने अपनी समस्या रखी.
पप्पू यादव ने चुनाव के दौरान इस बात का आश्वासन दिया था कि जीतने के बाद उनका पहला काम मेडिकल की स्थिति को ठीक करना का होगा. इसके साथ-साथ भ्रष्टाचार को हटाना होगा.