लोकसभा चुनाक के परिणाम में BJP को बहुमत नहीं मिलने पर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के समर्थन से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार टीडीपी भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी पर प्रेशर बना रही हैं. इसके अलावा टीडीपी भी मंत्रिपरिषद में छह सीटों पर अपनी मांग रख सकती है. साथ ही आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग रखने की संभावना है.
इसी बीच खबर मिली है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने तीन मंत्रालय की मांग रखी है. उन्होंने 4 सासंद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला अपनाया है. इस हिसाब से वे तीन मंत्रालय चाहते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को एक राज्य मंत्री पद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.