लोकसभा चुनाव के परिणाम में NDA को बहुमत मिलने के बाद मोदी का सरकार बनने जा रही है. इसी बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि हम 2025 के विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. आगे ये भी कहा कि बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ते आ रहे हैं.
वहीं विजय सिन्हा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (RJD) लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश करती है, क्योंकि उनके पास जनता का जनादेश लेकर सत्ता में आने की दाकत नहीं है.