केंद्र में मोदी सरकार बनने से पहले ही जेडीयू का एनडीए पर दबाव डालना शुरु कर दिया है. दरअसल दिल्ली में आज नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें अग्निवीर योजना से लेकर यूसीसी तक अपनी बात रखी गई. जानकारी के अनुसार जेडीयू चाहती है कि अग्निवीर पर नए सीरे से सोच-विचार की जाए. इसके अलावा पार्टी का कहना है कि UCC एक पेचीदा विषय है, लिहाजा सभी लोगों से इस पर व्यापक रूप से चर्चा होनी चाहिए.
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ”अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम नीतीश कुमार विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.”
बता दें कि UCC के लेकर शुरू से ही सभी राजनीतिक दलों के नेता इसके विरोध में रहे है. इसे लेकर सभी की अपनी अलग-अलग राय है. किसी का कहना है कि UCC को लागू किया जाना चाहिए, जबकि कई दल इसके खिलाफ है. केवल बीजेपी ही इस मुद्दे पर अडिग है. हालांकि