लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमार कल बुधवार को NDA की मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे. NDA की बैठक के बाद सभी दलों ने अपना समर्थन सौंप दिया है. अब अगली बैठक 7 जून को सुबह 11 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में NDA की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को नरेंद्र मोदी को NDA के घटक दल नेता चुना जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 8 जून को शपथ ग्रहण करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह तक सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में ही रह सकते हैं. उनके लिए दिल्ली में ही रहना काफी अहम माना जा रहा है. इससे वे NDA के नेताओ के साथ सीधे संपर्क में रह सकेंगे.
इधर सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार केंद्रीय कैबिनेट में 3 मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चार सांसदों पर एक मंत्री का फॉर्मूला अपनाया है. इसके अलावा बीजेपी के पास लोकसभा स्पीकर का पद होने से जेडीयू को कोइ दिक्कत नहीं है.
वहीं दूसरी ओर चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के लिए लोकसभा स्पीकर की मांग की है. दोनों नेताओं ने एनडीए सरकार को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.
बता दें कि NDA गठबंधन को केंद्र में बहुमत मिला है. एनडीए को 292 सीटों पर सफलता मिली. वहीं इंडी गठबंधन के खाते में 234 सीटें आई हैं. इसलिए सरकार बनाने में जेडीयू और टीडीपी की अहम भूमिका है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि फिलहाल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अभी दिल्ली में ही रहेंगे और सरकार गठन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.