लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब बिहार में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें चार विधानसभा, दो राज्यसभा और एक विधान परिषद की सीट खाली हुई है. इन खाली सीटों पर उपचुनाव होना तय हो गया है. राजद ने सबसे ज्यादा विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस, वाम दल और जदयू ने भी विधायक और विधान पार्षद को टिकट दिया गया था. इसके अलावा बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य को भी टिकट दिया था. जिसमें 7 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.
बिहार में 4 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होगा, जिसमें रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा दो राज्यसभा की सीट पर भी उपचुनाव होना है.
इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के दो सांसद ने जीत हासिल की है. जिसमें राजद की डॉ. मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर शामिल हैं. वर्ष 2022 में मीसा भारती दोबारा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. इनका कार्यकाल 2028 तक है. वहीं विवेक ठाकुर का भी अभी राज्यसभा में कार्यकाल पूरा होने में दो वर्ष बचा हुआ है.
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी लेकसभा चुनाव में सीतामढ़ी सीट से जीत दर्ज की है. वे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 2020 में विधान पार्षद की जिम्मेदारी मिली थी. इसलिए तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए अब उपचुनाव होगा. इसके साथ ही ये कयास लगए जा रहे है कि विधान परिषद को नया सभापति मिलने वाले है.