जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
विजय कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “टाइगर जिंदा है. नीतीश कुमार को लेकर किस तरह की बातें की जा रही थी. लेकिन, इस चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि 2005 में जितना नीतीश कुमार में दम था आज भी उतना ही है. इसके रिजल्ट ने महागठबंधन से एनडीए में नीतीश कुमार के आने के फैसला पर भी जनता ने मुहर लगा दी है.”
लोकसभा चुनाव के परिणाम पर विजय चौधरी ने कहा कि हमारे लक्ष्य के अनुसार हमें सफलता नहीं मिली. लेकिन पड़ोसी राज्यों के परिणाम को देखा जाए तो हमारा रिजल्ट संतोषजनक है.
इंडी गठबंधन की ओर से संपर्क साधे जाने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा जहां संपर्क साधा जा रहा था नीतीश कुमार वहां चले गए हैं. हमारे नेता के साथ वे गठबंधन करना चाहता हैं, लेकिन हमने साफ कह दिया है कि हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.