दिल्ली में आज बुधवार को आज NDA और इंडी गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना एरपोर्ट पर उन्होंने इंडी गठबंधन के बेदतर प्रदर्शन पर जनता और भगवान राम का आशीर्वाद है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश ने बीजेपी जैसे तानाशाही को रिजेक्ट कर दिया है. जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है कि देश में तानाशाही रवैया नहीं चलेगी. उन्होंने आगे कहा कि योध्या जैसे सीट से भी विपक्ष ने जीत दर्ज की है. समझ लीजिए जनता क्या चाहती है और जनता ने किस तरह का वोट दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. जिन मुद्दों पर हमने चुनाव लड़ा है, वो आप सभी देख सकते हैं. अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद इंडी गठबंधन को मिला. अब मोदी फैक्टर खत्म हो गया. बीजेपी को बहुमत नहीं ला पाई.
उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमारा जो प्रयास था उसमें हमलोग कामयाब हुए हैं. हमारी उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बनें वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए और हमने जो आरक्षण बढ़ाया है उसको शेड्यूल लाइन में किया जाए.’