लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच बिहार में सियासी हटचल तेज हो गई है. अब सबकी नजर सीएम नीतीश कुमार पर ही टिकीं हुई है. दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस की आज बुधवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली जा रहे हैं. इससे पहले सीएम ने अपने आवास पर जदयू नेताओं के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में ललन सिंह, अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावे एनडीए की अहम सहयोगी चिराग पासवान समेत तमाम अन्य बड़े नेता शामिल हुए.
बैठक खत्म होने के बाद एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया है और NDA के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जाता है.
चिराग पासवान ने कहा, ‘आज मैं और मेरी पार्टी के सभी सांसदों ने उनसे मिलकर उनका धन्यवाद किया, उनको बधाई दी और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. मुख्यमंत्री जी ने भी दिल खोल कर बधाई और आशीर्वाद दिया. आगे सरकार बनाने के लिए हम सब लोग आज दिल्ली जा रहे हैं.”
बता दें कि सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक हा फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं. जहां, सीएम NDA की बैठक में शामिल होंगे और तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे.