बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतों की गनती जारी है. इसी बीच कई सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली हैं. जिसमें से सबसे चर्चीत लोकसभा सीट पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने दो बार सांसद रहे जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को हराया है. साथ ही राजद उम्मीदवार बीमा भारती को भी हार का सामना करना पड़ा.
जीत के बाद पप्पू यादव ने कहा कि ये गरीबों की दुआ का असर है. सभी समाज और जाति के लोगों ने मुझे अपना माना हैं. मैं पूर्णिया को दुनिया में सबसे ऊपर लेकर जाने का प्रयास करूंगा. कुशवाहा जी ने जो भी काम अधूरा छोड़े हैं मैं उसे पूरा करूंगा. इसके साथ ही भ्रष्टाचार को हटाने की कोशिश करूंगा.
समस्तीपुर से प्रत्याशी शांभवी चौधरी की जीत
वहीं समस्तीपुर से LJP (RV) प्रत्याशी शांभवी चौधरी भारी वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को मात दी है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने दर्ज की जीत
बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने इंडिया गठबंधन से सीपीआई की ओर से अवधेश कुमार राय को हराया है.
गया से जीतन राम मांझी बने सांसद
गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने राजद उम्मीदवार को हराया है. मांझी ने 1 लाख के वोट के अंतर से जीत दर्ज की है.