बिहार में लोकसभा चुनाव के 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सांसद चुने जाने पर बधाई दी हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अमित शाह जी को गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने की शुभकामनाएं.”
गया लोकसभा सीट से हम उम्मीदवार जीतन राम मांझी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. मांझी 51 हजार 676 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से रादज उम्मीदवार कुमार सर्वजीत चुनाव लड़ रहे हैं.