लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 543 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इसमें एनडीए और इंडी गठबंधन की बीच सीधी टक्कर है. फिलहाल एनडीए 295 वोट से आगे चल चल रही है, तो वहीं इंडी गठबंधन 231 मत पर बनी हुई है. बिहार में भी बीजेपी को 31 वोट से आगे चल रही है, तो वहीं राजद 8 सीट पर कायम है. वहीं इसी बीच एलजेपीआर अध्यक्ष और हाजीपुर सीट के उम्मीदवार चिराग पासवान ने एक्स अकाउंट पर मोदी सरकार की जीत का दावा किया है.
चिराग ने एक्स पर लिखा कि फिर एक बार मोदी सरकार. प्रधानमंत्री मोदी की के नेतृत्व में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी.
बता दें कि हाजीपुर लोकसभी सीट बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट से चिराग पासवान 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां चिराग का मुकाबला जिन शिव चंद्र राम से है, वे पूर्व मंत्री रह चुके हैं.