बिहार में लोकसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. फिर इसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. बिहार में 40 लोकसभा सीटें है, जिसमें शिवहर,सीतामढ़ी, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान , महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा , पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल है.
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. बिहार में एनडीए या महागठबंधन दोनों में से कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगेगी.
किस सीट पर कौन आगे, कौन पीछे?
हाजीपुर सीट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं.
भागलुपर से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल आगे चल रहे हैं.
बक्सर से BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी आगे चल रहें.
झंझारपुर सीट से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल आगे चल रहे हैं.
कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र स्वामी आगे.
सीवान से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी आगे.
मधेपुरा में दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल कर ली है.
दरभंगा में बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली हैं.
गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल कर ली है.
मुजफ्फरपुर से बीजेपी उम्मीदवार राज भूषण चौघरी आगे.
उजियारपुर से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राज आगे चल रहे हैं.
वाल्मीकिनगर से जदयू सुनिल कुमार आगे.
वैशाली से वीना देवी 165 वोट से आगे.
पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल जीत गए हैं.
सारण से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताव रूडी आगे चल रहे.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह शुरुआती रुझानों में आगे.
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद (BJP) आगे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित पीछे हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट राजद उम्मीदवार मीसा भारती आगे चल रही हैं.
VIP सीट में काराकाट से राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं.
गया से जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं.
पूर्णिया से पप्पू यादव ने जीत हासिल कर ली हैं.
काराकाट लोकसभा सीट से CPM राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं.
पूर्वी चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह आगे चल रहे हैं.
सीतामढ़ी से राजद उम्मीदवार अर्जुन राय आगे.
मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी आगे.
कटिहार से जदयू उम्मीदवार दुलाल सिंग गोस्वामी आगे.