बिहार में अंतिम चुनाव की वोटिंग के बाद नालंदा में हिंसा की खबर सामने आई है. यहां परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के मऊआ गांव में जदयू नेता अनिल कुमार की हत्या कर दी गई है. घटना की जामकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. जदयू नेता अनिल कुमार इस बार के लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे.
एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार और मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनिल कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इंडिया महागठबंधन के लोगों ने नतीजे आने पहले ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार जब आज सोमवार की सुबह में घर से खेत में कुछ काम से गए थे. इसी दौरान उनपर 4 लोगों ने हमला कर दिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले उन्हें बुरी तरह पीट-पीट कर अधमरा दिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.