नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले अमूल डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. अमूल डेयरी के दाम बढ़ाने के 12 घंटे बाद ही मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों का दाम बढ़ा दिया है. नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं.
मदर डेयरी ने तीन जून से दिल्ली-एनसीआर में अपने ताजा पाउच दूध सहित सभी प्रकार की दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. इसी तरह भैंस और गाय के दूध की कीमत अब क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा.
कंपनी के बयान के अनुसार इस निर्णय का उद्देश्य बढ़ती उत्पादन लागत की भरपाई करना है, जो एक साल से अधिक समय से उद्योग को प्रभावित कर रही है. गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है. कंपनी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपनी कीमतों में इजाफा किया था.
बता दें कि अमूल डेयरी मिल्क ने अपने दूध की कीमतों में अब 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज से देशभर में लागू हो चुकी हैं. इसके अंतर्गत अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति को भी शामिल किया गया हैं. दूध की बढ़ी नई दरें सोमवार से लागू होंगी.
हिन्दुस्थान समाचार