लोकसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात काफी खास माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बिहार के अलावा राजनीतिक मुद्दे पर बातचीच हुई. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह से मिलने 4 बजे उनके आवास पर जाएंगे.
बता दें कि नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर कल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दिल्ली पहुंचने के बाद जब मीडिया ने सवाल किया था कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है तो इसपर नीतीश ने जवाब देते हुए कहा था जरूर बनेगी.