बिहार के नवादा शहर के जेल रोड मोहल्ले में रविवार की देर रात बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गोली की आवाज सुनते ही अगल-बगल में लोगों में दहशत छा गया.
रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड स्थित एक मकान में गोली मारकर महिला की हत्या की गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. जहां मृतक महिला की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी राजकुमार डोम की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गयी है. मृतक दीपा देवी के मंझले बेटे राज डोम ने अपनी मां को गोली मारकर हत्या कर दिया.
घटना के बारे में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घर मे संपत्ति को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. आरोपी बेटा अपने घर को बेचकर पैसा मांग रहा था. इसी बात को लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ वो मारपीट भी करता था. घरवाले उस घर को बेचना नहीं चाहते थे. मगर वह उसे बेचने का दवाब बनाता था.
अचानक अवैध हथियार से अपनी मां को ही गोली मार दी. जिसके बाद महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपित को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया. मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की है.
हिन्दुस्थान समाचार