मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अहियापुर चौक की है. जहां सोमवार की अहले सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का डेड बॉडी खून से सना हुआ बरामद हुआ.
स्थानीय लोगों द्वारा डेड बॉडी देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पूरे इलाके में इस बात की अब चर्चा हो रही है कि बीच चौराहे पर धारदार हथियार से हत्या होती है. लेकिन प्रशासन को पता नहीं चलता है. क्या यही है सुशासन की व्यवस्था.
पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थानेदार इंस्पेक्टर रोहन कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है. धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार