बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने असलम मुखिया हत्याकांड का शूटर और एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी ने 12 फरवरी को पूर्व मुखिया को बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. बदमाश की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के साफापुर गांव निवासी दीपक कुमार राम के रूप में की गई.
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया, “इस मामले में नगर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त फिरोज आलम, मो. अदुद, मो. शकुर, फहीम उर्फ सदाम और अप्राथमिकी अभियुक्त दीपक उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.”
स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधी दीपक कुमार पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उन्होंने बताया कि दीपक कुमार राम एक पेशेवर अपराधी है जो कांट्रैक्ट किलर है.