प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में चल रही 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी हो चुकी है. पीएम मोदी की साधना खत्म होने के बाद वे कवि तिरुवल्लर को नमन किए. प्रधानमंत्री आज गुरुवार को ठीक 3 बजे ध्यान साधना से बाहर आए.
पीएम मोदी ने अपनी ध्यान साधना शुरू करने से पहले गुरूवार को कन्याकुमारी पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इसके बाद वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे और शाम 6 बजकर 45 मिनट में अपनी साधना शुरू की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने केवल तरल आहार ही ग्रहन किया. जिसमें उन्हें नारियल पानी और अंगूर का रस दिया गया.
बता दें कि कन्याकुमारी का विवेकानंद शिला स्मारक एतिहासिक स्थल है, जहां स्वामी विवेकानंद ने 3 दिनों तक ध्यान किया था. धार्मिक कथाओं के अनुसार देवी पार्वती ने भी भगवान शिव की प्रतीक्षा में एक पैर पर इसी जगह पर ध्यान किया था.