बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के 8 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच सासाराम लोकसभा क्षेत्र में कैमूर जिला के बहदुरा में वोट बहिष्कार का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया. जिसमें एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया. जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार लोग पानी और सड़क के मुद्दे को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. इसी क्रम में दो लोगों ने विद्यालय बहादुर के बूथ पर जाकर वोट डाला. जब वे लोग वोट देकर बाहर निकले तो अन्य ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना लिया. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की और एक पुलिसकर्मी पर बुरी तरह हमला किया, जिससे उसकी सर फट गई. आनन-फानन में जख्मी जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हमला करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है.