सुपरस्टार सलमान खान घर में फइरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही फइरिंग मामले में कई बड़े खुलासे भी किए गए हैं.
बताया जा रह है कि ये चारों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर्स हैं. इनकी पहचान धनजय तपे सिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार इन्होंने पहले सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में हमले की साजिश रची थी. इस ऑपरेशन में 16-17 लोग शामिल थे.
मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान के घर पर हमला करने के लिए शूटर्स को AK-47 समेत कई अन्य हथियारों का इस्तेमाल करने के आदेश दिया गया था. पुलिस को गिरफ्ताक आरोपियों के फोन से कई वीडियो हाथ लगे. इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी से थियार मंगवाने का भी प्लान था.
बता दें कि इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कईं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.