बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में अपना वोट डाला है. सीएम का जन्म बख्तियारपुर में हुआ था. बाद में उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव में बख्तियारपुर से अपना वोटर लिस्ट में नाम पटना ट्रांसफर करवा लिया था.
बता दें कि बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत आता है. इस सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी के टिकट पर रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं. वहीं उनके सामने कांग्रेस के अंशुल अविजित चुनाव लड़ रहे हैं.
बिहार में लोकसभा चुनाव के 8 सीटों पर सातवें यानी आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. इसमें से पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, नालंदा और जहानाबाद शामिल है. बिहार में 11 बजे तक कुल 24.25% मतदान हुए.