Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के 8 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसी बीच पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए पटना के राजद चीफ बूथ नंबर 170 पर लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में मतदान किया. इसके साथ ही बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी अपना वोट डाला.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की और वोटरों से ज्याद से ज्यादा वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन की जीत के बड़े दावे किए. तेजस्वी ने कहा कि इंडी गठबंधन इस बार 300 सीटों पर सफलता मिलेगी और केंद्र में सरकार बनेगी. आगे उन्होंने कहा कि 4 जून का रिजल्ट बिहार में चौंकाने वाला होगा.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि महंगाई और रोजगार के मुद्दे को लेकर जनता वोट का चोट देगी. सरकार के नीतियों के खिलाफ जनता वोट करेगी. देश के लोकतंत्र को बचाने का समय है. बिहार के लोगों का मन टनाटन है. आगे उन्होंने कहा कि अलग-अलग एग्जिट पोल है, किस पर भरोसा करें… हमें जनता पर भरोसा है.