बिहार में बढ़ती तापमान और हीटवेव कहर ढ़ा रहा है. भीषण गर्मी की मार लोग नहीं झेल पा रहे हैं. राज्य में गर्मी के कारण मौत का आंकड़ा बढता ही जा रहा है. बिहार में बीते 48 घंटे में गर्मी के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से 27 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. वहीं 300 से ज्यादा लोग बीमार हैं. मरने वालों में से चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक ASI और एक जवान शामिल है. मौसम विभाग ने राज्य के कईं जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
औरंगाबाद में हीट वेव के कारण पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकी कुछ मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. वहीं कल गुरुवार को 200 के करीब लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को 200 के करीब मरीज आए थे. मरीजों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पूरे बिहार में 300 से अधिक लोग गर्मी के कारण बीमार है.
बक्सर में भीषण गर्मी के कारण पिछले 48 घंटे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में से नावानगर थाना क्षेत्र में एक बीएमपी जवान शामिल है. रोहतास में लू लगने के कारण 8 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से 6 लोगों की हीटवेव के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है.
कैमूर में भी मौत का आंकड़ा बढता ही जा रहा है. अब तक कुल 6 लोगों की जान चली गई है. जिसमें से लू लगने के कारण एक शिक्षक की भी मौत की सूचना है. गया में 48 घंटों के अंदर 3 लोगों की मौत लू लगने से हुई है. टिकारी प्रखंड के अलीपुर थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय मनोज राम की लू लगने से कल गुरुवार को मौत हो गई.
आरा में कल गुरुवार को 9 लोगों की मौत हो गई. जिसमें से डीएम ने तीन मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा भाकपा माले के एक राज्य कमिटी के सदस्य की मौत हो गई है. नालंदा के सिवान में आज एक पुलिस कर्मी और दो अज्ञात लोगों का शव मिला है. वहीं 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की जान चली गई. मरने वालों में से शिक्षक, एक होमगार्ड जवान और एक किसान शामिल है. पश्चिम चंपारण में भी भीषण गर्मी के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम चंपारण में भी भीषण गर्मी के प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई है.
बेगूसराय में भी हीट वेव के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को बेगूसराय में लू लगने से एक किसान की मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को बस से उतरने के दौरान गर्मी के कारण एक महिला की मौत हो गई. गोपालगंज में लू लगने के कारण नेपाल जा रहे एक पर्यटक की जान चली गई. अरवल में चुनावी ड्यूटी के लिए अरुणाचल से आए हेड कांस्टेबल की हीट वेव के कारण मौत हो गई. शेखपुरा में लू लगने से आंगनवाड़ी सहायिका की जान चली गई. वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में लू लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि अभी तक ज्यादातर मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.