भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जदयू जिला सचिव के भाई की हत्या अज्ञात अपराधियो ने कर दिया है. किशनपुर पंचायत के भवनाथपुर सड़क से 200 मीटर के दुरी से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है.
शव की पहचान किशनपुर पंचायत के रहने वाले महेश राय के 37 वर्षीय पुत्र अवीनीश कांत राय के रुप में हुआ है. अज्ञात अपराधियो के द्वारा सर में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अकबरनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरी ओर मृतक के परिजन का आरोप है कि जमीनी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार