बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के जेल वाले बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल प्रधानमंत्री ने 25 मई को काराकाट सीट पर चुनाव प्रचार किया था. जहां उन्होंने अपने जनसभा के संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “गरीबों से नौकरी के बदले जमीन ली गई है. कान खोलकर सुन लो उनका जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये जैसे ही हेलिकॉप्टर से घूमने का समय जैसे ही पूरा होगा उनके जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को NDA की सरकार छोड़ेगी नहीं. ये एनडीए की भी गारंटी है.”
अब इस बयान पर विपक्ष लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे है. बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनकी धमकी का कोई असर नहीं होने वाला है. राजद और बिहार की जनता उनकी बात से डरने वाली नहीं है. जनता हमारे साथ है.
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव मुद्दा महंगाई, किसान, रोजगार और विकास है. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने दावा किया कि इंडी गठबंधन 300 सीटों से जीत रही है. इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.