बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. लू चलने की वजह से कई छात्र-छात्राएं बेहोश हो रहे हैं. वहीं अब भीषण गर्मी के कारण मौत होने की खबरें सामने आई है. बीते 24 घंटे के अंदर गर्मी के कारण करीब 8 लोगों की जान चली गई है. इसमें चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई और एक जवान भी शामिल है. भोजपुर के जगदीशपुर, बड़हरा और गजराजगंज थाना इलाके में अधिक गर्मी के कारण मौत हो गई है. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है.
औरंगाबाद में भी लू लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई. लू लगने के कारण ही नेपाल जा रहे एक पर्यटक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उनकी पहचान 60 वर्षीय सोमनाथ आगरे महाराष्ट्र के नासिक के निवासी के रूप में हुई है.
अरवल में चुनावी ड्यूटी के लिए आए एक हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की मौत हो गई. रोहतास में जिला पुलिस बल में तैनात दारोगा देवनाथ राम का भी लू लगने के कारण जान चली गई. भोजपुर के करगहर बड़हरी बाजार में भी गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. नालंदा में भी लू लगने के कारण इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई.