बिहार में भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है. छात्र-छात्राओं की स्थिति तो और भी खराब हो रही है. राज्य के कई स्कूलों के बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आई है. बेगूसराय में 14 बच्चे बेहोश और शेखपुरा दो दर्जन छात्राएं बेहोश होने की सूचना मिली है. इसे लेकर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमला बोला है.
चिराग पासवान ने कहा कि बच्चे गर्मी के कारण बिमार पड़ रहे हैं, ये गंभीर विषय है, इसे हमें गंभीरता से लेना चाहिए. अगर कहीं पर किसी तरह की कोई लापरवाही है तो बिहार सरकार सुनिश्चित कर उसे दूर करे. जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल में अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे उन्हें परेशानी ना हो.
चिराग ने कहा, “अगर कोई लापरवाही है तो उसे दूर किया जाए. अगर छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी तो करनी चाहिए. अगर कोई अधिकारी इसमें बाधा हैं तो उसपर भी कार्रवाई करनी चाहिए.”