पटना: बिहार के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी की वजह से बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय और शेखपुर जिले के मध्य विद्यालय मनकौल में 30 से अधिक छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया है कि मध्य विद्यालय मटिहानी में पूर्वाह्न 10:00 बजे के करीब स्कूली छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं. प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह ने तत्काल विद्यालय में ही ओआरएस का घोल दिया गया लेकिन इसके बावजूद बेहोश होने का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद सभी छात्राओं को मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, 14 छात्राओं का इलाज मटिहानी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा बलिया के एक निजी स्कूल में गर्मी की वजह से पांच बच्चे बेहोश हो गए. इनमें दो को हालत गंभीर में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
इस बाबत स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी है. विद्यालय में पंखे भी हैं. बिजली के साथ जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है. इसके बावजूद गर्मी की वजह से छात्राएं बेहोश होने लगीं. हालत बिगड़ने के बाद सभी बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है की मामले की सूचना मिली है. इलाज की व्यवस्था करवाई जा रही है.
इधर, शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी की वजह से मध्य विद्यालय मनकौल में पढ़ने वाली 12 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. एक के बाद एक छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं. घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कुछ छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. दो छात्राओं को निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार