बिहार में मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी मामले में एनआईए ने छापेमारी की है. इस मामले में बिहार समेत देश के 6 राज्यों में NIA ने छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. NIA की टीम ने गोपालगंज में होटल कारोबारी के बेटे प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रह्लाद सिंह पर लोगों को गलत वीजा पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भेजने का मामला है. NIA की टीम गोपालगंज में देर रात में कर्रवाई की.
NIA को जानकारी मिली कि आरोपी एक संगठित तस्करी सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था, जो नौकरी दिलाने के झूठे वादे पर भारतीय युवाओं को लुभाने और विदेशों में तस्करी करने में लगे हुए थे. गिरफ्तार सभी आरोपी कंबोडिया, थाईलैंड और वियतनाम से लाओस एसईजेड तक भारतीय युवाओं को अवैध तरीके से सीमा पार करने की सुविधा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से सक्रिय तस्करों के साथ काम कर रहे थे.
एनआईए की टीम साइबर अपराध से जुड़े मानव तस्करी के एक मामले में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर रही है. बिहार के अलावा यूपी, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र,हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 15 जगहों पर NIA ने कार्रवाई की है.