बिहार में भीषण गर्मी कहर ढा रहा है. लोग गर्म हवा और कड़ी धूप से परेशान है. गर्मी का कुप्रभाव लगातार छात्र-छात्राओं पर देखने को मिल रहा है. बेलागंज के नागालाल अग्रवाल मध्य विद्यालय में सोमवार को आधा दर्जन छात्राएं पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गईं. शिक्षकों ने सभी छात्राओं को फौरन सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया. प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से 1-6 वर्ग के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.
वहीं, आमस प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय आमस में गर्मी के कारण दो छात्रा और एक शिक्षिका मूर्छित हो गईं. प्रधानाध्यापक बबलू अंसारी ने बताया कि स्कूल में परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद दोनों छात्रा बेहोश हो गईं थीं. दोनों छात्रा और शिक्षिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि बेहोश होने का कारण भीषण गर्मी बताया है
उधर, सारण जिले के मशरक के कवलपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी 12 से अधिक छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
चिकित्सक डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि अधिक गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण छात्राएं बीमार पड़ी हैं. सभी को तेज बुखार, उल्टी हो रही है.