दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. इसके बाद फौरन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया.
सुबह 5:04 बजे फ्लाइट को दिल्ली के T2 टर्मिनल से बनारस के लिए टेकऑफ करना था, लेकिन इसी बीच बम की सूचना मिलने पर यात्रियों को बाहर निकालकर विमान की जांच की गई. मौक पर बम स्क्वायड टीम और CISF मौजूद हैं. जांच करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ये अफवाह है.
https://twitter.com/ANI/status/1795262990578839996
सीआईएसएफ के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इंडिगो फ्लाइट में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला. इसके बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि ये केवल अफवाह है.