पूर्वी चंपारण: जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर में आपसी वर्चस्व में दिन दहाड़े फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना कल रविवार का है. शहर के अगरवा मुहल्ले के ब्रह्मस्थान के पास किये गये गोलीबारी की इस घटना में एक महिला को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल भर्ती कराया गया है.
इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सब्जी को लेकर हुए विवाद में कुछ बदमाशों ने विशाल सहनी के घर पर चढ़ कर फायरिंग किया. जिसमें उनकी मां को गोली लगी है. जिनका इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विक्रम सहनी समेत आठ लोगो को आरोपी बनाया है. जिसमें एक आरोपी देवेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है, कि रविवार की सुबह विशाल सहनी और विक्रम सहनी के बीच विवाद हुआ था, जिसे लेकर विक्रम अपने साथियों के साथ बाइक से विशाल के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी, जिसमें विशाल की मां सीमा देवी को गोली लग गई थी. पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक, एक गोली और एक खोखा बरामद किया था.
हिन्दुस्थान समाचार