बिहार में मुस्लिम आरक्षण को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है. यहां आरक्षण के मद्दे पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम और राजद तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि जिस गजुरात में पीएम मोदी 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे थे, वहां भी पिछड़े वर्ग में मुसलमानों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लिस्ट जारी किया है, जिसमें बताया है कि किस तरह गुजरात में पहले से ही मुसलमानों को आरक्षण मिलता रहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है, जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है. हां, उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक CM रहे हैं.’
इसके साथ तेजस्वी ने बीजेपी समर्थकों और मीडिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ‘यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ-साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है, जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आज कल न्यूज पढ़ते हैं और इंटरव्यू करते हैं. इसके साथ ही भ्रम, नफरत और अफवाह फैलाते हैं. ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहींं, बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है.
Tags: BJPLok Sabha Election 2024ModiMuslim ReservationPM ModiRJDTejashwi Yadav