नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”मैं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
https://x.com/narendramodi/status/1794933774335246754
कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी दिल्ली के शांति वन में स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.पार्टी की संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत राज्यसभा सांसद अजय माकन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने एक्स अकाउंट पर नेहरू के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘ आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत को वैज्ञानिक, आर्थिक, औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में आगे ले जाने वाले, लोकतंत्र के समर्पित प्रहरी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व हमारे प्रेरणास्रोत, पंडित जवाहरलाल नेहरू के अतुलनीय योगदान के बिना भारत का इतिहास अधूरा है. ‘हिन्द के जवाहर’ की पुण्यतिथि पर उन्हें हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.’