कान्स फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) सेगमेंट में अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई हैं. उन्होंने अपना ये अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों को समर्पित कर दिया है.उन्होंने कहा कि सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है. हमें केवल सभ्य इंसान होने की जरूरत है.
कोलकाता की रहने वालीं अनूसया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2024 बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वालीं पहली इंडियन बन गई हैं. ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है. इस मूवी में अनसूया ने शरीर व्यापार करने वाली की भूमिका निभाई है.
https://www.instagram.com/p/C7YA9QPo5r_/?utm_source=ig_web_copy_link
कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता?
अनसूया सेनगुप्ता ने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया है. फिलहाल वो गोवा में रहती हैं. अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को डिजाइन कर चुकीं हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी से की है.