पश्चिम बंगाल में तीन मुस्लिम युवतियों की घर वापसी हुई है. तीनों युवतियों ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपना लिया है. युवतियों ने हिंदू युवकों के साथ शादी रचाई. रिपोर्ट के अनुसार युवतियों ने सनातन अपनाने के बाद कहा कि वो लंबे वक्त से हिन्दू धर्म में महिलाओं को मिलने वाले सम्मान से प्रभावित थीं और घर वापसी करना चाहती थीं. लेकिन उनके परिजन लगातार इसके खिलाफ थे. लेकिन उन्होंने इस्लामिक कट्टरता और हलाला जैसी कुप्रथाओं से खुद को मुक्त करते हुए सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया.
घर वापसी के बाद संभावित जोखिम से बचने के लिए उन्होंने मीडिया से अपनी पहचान गुप्त रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही घर वापसी के बाद कट्टरपंथियों द्वारा दी जा रही धमकियों और दुर्व्यवहारों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसी बीच पश्चिम बंगाल के ही दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर तहसील की निवासी मुस्लिम महिला लुत्फर्नेशा खातून ने भी सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है. वे लंबे समय से एक हिन्दू युवक से प्रेम करती थी. इस वजह से वो उसके साथ शादी करना चाहती थी. हालांकि, उसके परिजन इसके खिलाफ थे. लेकिन उसने अपने प्रेमी संग विवाह रचाने के फैसला किया. इसके लिए लुत्फर्नेशा ने एक हिन्दू कार्यकर्ता से संपर्क साधा और फिर उसकी मदद से सनातन धर्म अपना लिया.