छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में शनिवार (25 मई) को सबसे बड़े बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है.इस हादसे में लगभग 10 लोगों के मौत होने की खबर है. जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है. सात घायलों को रायपुर के मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
वहीं रायपुर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भी बाकी घायलों को ले जाया गया है. बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीएम पहुंचे हैं कुल कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. उन्हें रेसक्यू किया जा रहा है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जहां धमाका हुआ है वहां पर 15 से 20 लोग काम करते हैं. धमाका होते ही कर्मचारी बाहर की तरफ भागे. धमाका इतना जबरदस्त था कि मलबा यानी सीमेंट के टुकड़े दूर तक जा गिरा.