बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय मदरौनी में शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया.
घायलों में प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार, सहायक शिक्षक विपिन कुमार एवं रसोई सविता देवी हैं. बताया जा रहा है कि विद्यालय में बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. रसोईया भी मध्याह्न भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रही थी. इसी दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि स्कूल की दीवारों में दरारें आ गईं. आधे किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण विद्यालय पहुंचे. सूचना के बाद आसपास के विद्यालयों के सहयोगी शिक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनके चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. घटना के संबंध में शिक्षक मुकेश ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर हम लोग स्कूल पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक समेत तीन लोग जख्मी थे. उन्होंने कहा कि खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. रेगुलेटर लगाने के दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया.
हिन्दुस्थान समाचार