बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण के बयान पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. दरअसल लालू यादव ने कहा था कि मुस्लिम को आरक्षन मिलना चाहिए. अब मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर लालू यादव को घेरा है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा ही है. लालू यादव का मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिया गया बयान हर हिंदू के दिमाग में है. आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव ने मुसलमान को पूरा आरक्षण दिए जाने की वकालत की है. उन्होंने दावा किया कि 4 जून के बाद लालू यादव नमाज पढ़ते हुए दिखाई देंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव ने बिहार में यादव समेत सभी सनातनियों का अपमान किया है. जिस तरह से वह मुसलमान को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं, उसे ये साफ पता चलता है कि वह हिंदुओं के प्रति कैसा विचार रखते हैं. हार की डर से वे कुछ भी कह रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी राहुल गांधी कहीं दूसरी जगह टूरिस्ट प्लेस घूमते हुए नजर आएंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले बार की तुलना में भाजपा इस बार ज्यादा मतों से जीतने वाला है.
बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि आप अगर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाइए, वहीं आरक्षण दीजिएगा. उन्होंने कहा था कि अब हिंदू जान चुका है कि धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं होने देगा.