Lok Sabha Election 2024: बिहार में छठे चरण के चुनाव में शनिवार को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें सीवान, महाराजगंज, बाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली और गोपालगंज सीटें हैं. आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. इनमें 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। चुनाव में 34 निर्दलीय भी मैदान में हैं. इनमें नौ करोड़पति हैं. इन उम्मीदवारों में 24 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 22 पर गंभीर केस दर्ज हैं. चार पर हत्या और तीन पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच के मुताबिक बाल्मीकिनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव सबसे धनी उम्मीदवार हैं. इन्होंने अपनी संपत्ति 74 करोड़ 87 लाख रुपये से ज्यादा बताई है. दूसरे स्थान पर वैशाली से लोजपा (रा) की उम्मीदवार वीणा देवी हैं. इनकी जायदाद 46 करोड़ 71 लाख रुपये की है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह हैं. इनकी संपत्ति 36 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वैशाली से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला धनबल के साथ बाहुबली भी है. इनकी संपत्ति 27 करोड़ 89 लाख रुपये की है। इन पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वैशाली से चुनाव लड़ रहे विनोद कुमार शर्मा पर तीन आपराधिक मामले हैं. बाहुबली मरहूम शहाबुद्दीन की बीबी और सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब पर दो केस दर्ज हैं. सिवान से चुनाव लड़ रहे जीवन कुमार पर कुल आठ आपराधिक केस चल रहे हैं. सीवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध बिहारी चौधरी पर दो मुकद्दमें चल रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे आकाश पर तीन केस हैं. महाराजगंज से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर कुल पांच केस दर्ज हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बाल्मीकि नगर से राजद से चुनाव लड़ रहे दीपक यादव पर तीन मामले चल रहे हैं. वैशाली से लोजपा (रा) से चुनाव लड़ रही वीणा देवी पर तीन मामले चल रहे हैं. भाजपा के पश्चिम चंपारण से उम्मीदवार राधा मोहन सिंह पर दो मामले चल रहे हैं. पूर्वी चंपारण से वीआईपी पार्टी से चुनाव लड़ रहे डॉ. राजेश कुमार पर पांच आपराधिक मामले चल रहे हैं. पश्चिम चंपारण के भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल पर कुल पांच मामले चल रहे हैं. शिवहर से राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल पर दो मामले दर्ज हैं.
हिन्दुस्थान समाचार