पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि पार्टी के 7 कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. मृतक महिला भाजपा कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी बताया गया है. इस घटना के बाद तनाव भरा माहौल बना हुआ है.
इस हमले का आरोप भाजपा ने टीएमसी पर लगाया है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियार से हमला किया. हांलाकी इस आरोप को टीएमसी ने खारिज कर दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. आज गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. लेकिन इससे पहले ही इस हिंसक झड़प ने सियासी पारा बढ़ा दिया है.