नवादा के पॉश इलाके की एक होटल में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे होटल पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. घटना आग लगने की वजह होटल के पास से गुजर रहे बिजली तार की शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. इस आगलगी में किसी व्यक्ति की हताहत की सूचना नहीं है. वहीं 15 लाख की समाप्ति जलने की बात कही जा रही है.
Tags: Nawada hotel Fire