लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने छपरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. रोहिणी आचार्य पर हत्या का प्रयास, दंगा फैलाने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. उन पर 307, 171C, 188, ROP एक्ट लगाया गया है.उनके अलावा राजद के पूर्व विधायक भोला यादव समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है.बीजेपी कार्यकर्ता ने रोहिणी आचार्य पर बूथ पर हंगामा करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि 20 मई को पांचवें फेज की वोटिंग के दौरान छपरा के बूथ संख्या 318 और 319 पर बवाल मचा था. दरअसल इस दिन बूथ पर राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पहुंचीं थीं. इस दौरान उन पर बीजेपी समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया था. उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी. इसके कारण रोहिणी वहां से चली गईं थीं. इसके बाद रोहिणी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने और गाली-गलौज के भी आरोप गए. इसके अगले दिन 21 मई को ये विवाद काफी बढ़ गया.इसी दिन छपरा में भिखारीचौक के पास भाजपा और राजद कार्यकर्ता के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान राजद के एक कार्यकर्ता को गोली लगने से मौत हो गई और 2 अभी भी घायल हैं. दोनों का इलाज पटना पीएमसीएच में तल रहा है. फिलहाल इस मामले में भाजपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.