लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान छपरा में हुई हिंसा के बाद राजनीति गरमा गई है. राजद और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आरजेडी ने जहां इस हिंसा के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं बीजेपी ने पूरी घटना को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने छपरा में हुई हिंसा को लेकर लालू परिवार को घेरा है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी आर्चार्य ने वोटिंग के दौरान बूथ पर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. आगे उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य ने दो बार उस बूथ पर जाकर लोगों के साथ तू-तू मैं-मैं की और लोगों को भड़काने का प्रयास किया. सम्राट चौधरी ने कहा, “हम लोगों ने जांच के लिए कहा है… इसकी जांच होनी चाहिए… इतने पुलिस वाले उनके साथ क्यों घुम रहे हैं. ये जांच का विषय है. पाटलीपुत्र में भी लालू यादव या राबड़ी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं… जांच करने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. एक ही बूथ पर अगर कोई (रोहिणी आचार्य) उम्मीदवार दो बार जाकर परेशान करे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है…”
बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य चुनाव का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के साथ है. छपरा गोलीकांड पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा था, ‘जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही. छपरा अपने आप में इतिहास रखता है हिंसा के मामले में चुनावी राजनीति में और जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं. महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है… शुरू हो गया. चुनाव के पहले से शुरू हुआ था और अब चुनाव समाप्त होने के बाद गोलियां चलने लगीं. और ये जहां से शुरू हुआ वो पूरे बिहार को पता है कि कहां से शुरू हुआ और जिस प्रकार से एहतियात बरती जानी चाहिए थी वह हो नहीं पाया. जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है.’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा में सोमवार (20 मई) को भिखारी चौक स्थित बूथ पर हुए तनाव ने हिंसक रूप ले लिया है. मंगलवार सुबह बीते शाम हुए चुनावी तकरार को लेकर भाजपा और राजद के कार्यकर्ता के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के बीच दोनों ओर से गोलीबारी भी की गयी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य कार्यकता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं.